
जालंधर, 21 अप्रैल (कबीर सौंधी) : जालंधर देहात के शाहकोट एरिया में एनकाउंटर हुआ है। हैरोईन की खेप लेकर जा रहे तीन तस्करों और जालंधर देहात पुलिस टीम के बीच गोलियां चली हैं। क्रास फायरिंग में एक तस्कर मारा गया तथा दो तस्करो को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने 100 ग्राम हैरोईन और असलाह बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर देहात के सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि शाहकोट के गांव कुटबेवाल में तस्कर सक्रिय हैं।सूचना मिलने पर जालंधर देहात के एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशों पर एसपी इनवेस्टीगेशन सर्बजीत राए के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की टीम ने ईलाके में घेराबंदी की।
एसएसपी हरविंदर विर्क ने बताया कि पुलिस टीम ने तीन तस्कर रोहित उर्फ रोही वासी गांव मंडाला, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा वासी गांव कुटबेवाल तथा गुरप्रीत उर्फ गोपी वासी गांव कुटबेवाल को घेर लिया।
एसएसपी विर्क ने बताया कि जब तस्करों की सर्च की जा रही थी तो तस्कर गुरप्रीत उर्फ गोपी ने ए.एस.आई. मनदीप सिंह पर पिस्तौल तान दी और फायर कर दिया। क्रास फायरिंग में गोली गोपी के पेट में लगी। गोली लगने से गोपी की मौत हो गई।एसएसपी विर्क ने बताया कि तीनों तस्करों से पुलिस ने 100 ग्राम हैरोईन, वैपन, बाईक बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तीनों पेशेवर क्रिमिनल हैं। तीनों के खिलाफ कई अपराधिक केस दर्ज हैं।