नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर हुई FIR दर्ज
मुबंई, 23 जनवरी (ब्यूरो) : फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी जैनब उर्फ आलिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावाई है। आरोप है कि जैनब जिस बंगले में गई थी, वहां नवाजुद्दीन की मां से उनकी बहस हुई। इस मामले में वर्सोवा पुलिस ने जैनब को पूछताछ के लिए बुलाया है। नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की मां की शिकायत के आधार पर मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने आलिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि नवाजुद्दीन, नवाजुद्दीन की मां और आलिया के बीच सम्पत्ति विवाद है। नवाजुद्दीन और आलिया की शादी साल 2010 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटा यानी और बेटी शोरा।
अंजलि से बनी थीं ज़ैनब
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैनब उर्फ आलिया की शादी काफी जद्दोजहद के बाद हुई थी। शादी से पहले जैनब का नाम अंजलि थी। पहले दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और लिव इन में रहा करते थे। हालांकि रोज़ रोज़ के झगड़े की वजह से नवाजुद्दीन शादी करने से डर रहे थे। बाद में नवाजुद्दीन की शादी शीबा नाम की लड़की से कर दी। लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद फिर वो अंजलि से मिले और दोनों ने शादी की। शादी के वक्त ही अंजलि ने अपना नाम जैनब रखा था।
नवाजुद्दीन और आलिया के बीच हुआ था विवाद
साल 2020 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच काफी विवाद हुआ था। उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक के लिए लीगल नोटिस तक भेज दिया था। हालांकि कुछ महीने बाद दोनों में सुलह हो गई थी। इस मामले को लेकर बाद में नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने से बचता हूं, मैंने अभी तक इस बारे में किसी से बात नहीं की। मैं खुद में निगेटिविटी और नफरत नहीं भरना चाहता। वो अभी भी मेरे बच्चों की मां है।” तब उन्होंने कहा था कि कुछ भी हो वो अपनी पत्नी को सपोर्ट करते रहेंगे।