चंडीगढ़, 15 मई (न्यूज़ 24 पंजाब) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर भ्रष्टाचार पर आरोप लगे हैं। यही नहीं पंजाब की कैप्टन सरकार ने सिद्धू के खिलाफ जांच भी शुरू करवा दी है। विजीलैंस ने जांच शुरू की है। सरकार के इस रवैये पर सिद्धू पर फिर से कैप्टन पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कैप्टन साहब आपका स्वागत है … कृपया अपना सर्वश्रेष्ठ करें।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की चल रही तल्खी अब सिद्धू के करीबियों पर भारी पढ़ सकती है। कैप्टन के इशारे पर विजिलेंस ने नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद दौरान बड़े बिल्डरों को नियमों के विपरीत फायदा पहुंचाने, बड़े प्रोजेक्टों को क्लियर करने तथा सीएलयू में गड़बड़ी के कई आरोप लगाए हैं।
नवजोत सिद्धू के कार्यकाल दौरान क्लियर हुई फाइलों को विजिलेंस विभाग ने जांच के घेरे में ले लिया है। इस मामले में विजिलेंस विभाग नवजोत सिंह सिद्धू के ओएसडी तथा पीए को भी रडार पर लेने की तैयारी कर रही है। आरोप है कि इन्होंने बड़े प्रोजेक्टों को पूर्व निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से क्लियर करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।