हरियाणा, 07 अक्तूबर (ब्यूरो) : लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों के साथ जो दर्दनाक घटना घटी उसमें 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई है। इस घटना में जहां लोगों में किसानों के प्रति सहानुभूति पैदा हुई वहीं किसानों में भारी आक्रोश भी देखने को मिला है। जिसका चुनावी फायदे को देखते हुए विभिन राजनीकीती दलों ने लखीमपुर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिल कर सहानुभूति प्रगट करने की होड़ मची हुए है। इसी कड़ी में आज गुरुवार की सुबह पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू अपने सेकड़ो समर्थको के साथ लखीमपुर खीरी के लिए निकले थे।
लेकिन हरियाणा यूपी के बार्डर पर नवजोत सिद्धू के काफिले को रोक लिया है और इस दौरान सिद्धू ने कहा की अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो में भूख हड़ताल पर बैठ जाऊँगा जब की प्रशासन ने कहा की सिर्फ 5 लोगों को ही जाने की इजाज़त है। सिद्धू इस बात पर आड़े हुए की वह अपने पूरे दल के साथ जायेंगे यह कहते हुए है वह धरना पर बैठ गए और कहा की प्रदर्शन करना हमारा मौलिक अधिकार है।
इस दौरान यूपी पुलिस ने नवजोत सिद्धू और पंजाब के मंत्रियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस बैरिकेडिंग को कांग्रेसी नेताओं ने तोड़ दिया, जिससे कांग्रेसी नेताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है।
हरियाणा यूपी बार्डर पर हंगामा
नवजोत सिद्धू की यूपी पुलिस से बहस हुई है, सिद्धू ने कहा कि हम 5 लोग नहीं बल्कि सब लोग जायेंगे। कांग्रेस नेताओं ने बेरिकेडिंग तोड़ दिया। बॉर्डर पर हंगामा हो रहा है। सिद्धू के काफिले में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद है। हरियाणा बार्डर पर सिद्धू के काफिले को रोका गया है।