जालंधर, 03 अगस्त (कबीर सौंधी) : सेठ आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 120 फूटी रोड पर आँखों का निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे । मंडल अध्यक्ष सौरभ सेठ ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मोहिन्दर भगत ने आंखों के कैंप का उद्घाटन किया।
भगत ने सौरभ सेठ मंडल अध्यक्ष के प्रयासों और एवरग्रीन वेलफेयर सोसाइटी, आखरी उम्मीद सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निशुल्क मेडिकल सेवाएं देना सबसे उत्तम कर्म है, जिसे सभी बखूबी अंजाम दे रहा है। गरीब असहाय लोगों की मदद करना ,आंखों का निशुल्क मेडिकल कैंप लगाना ,नर सेवा नारायण सेवा के सामान है । डॉ पीयूष सूद ने 120 मरीजों की आँखों का चेकअप किया। मरीजों को ऐनकें भी दी गई। इस अवसर पर अमित संधा जिला उपाध्यक्ष ,अशोक चड्डा ,नीटा बहल, सतपाल भगत, दविंदर अरोड़ा,अमरजीत कोहली,संजीव शर्मा उपस्थित थे।