ताज़ा खबरहिमाचल

नर्सिंग कालेज की छात्रा ने काटी अपनी नस

नालागढ़, 03 जनवरी (ब्यूरो) : नालागढ़ के एक नर्सिंग कालेज में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां आत्महत्या करने के इरादे से एक नर्सिंग छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंधी जानकारी देती हुई B.Sc. नर्सिंग कर रही 2 बहनों ने पुलिस को बताया कि वह मंडी के सरकाघाट की रहने वाली हैं और दोनों नालागढ़ के एक नर्सिंग कालेज में पढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि कालेज की प्रिंसिपल और महिला कालेज काफी समय से उनसे जाति के आधार पर भेदभाव कर रही हैं। छात्रा ने बताया कि 30 जनवरी 2023 को जब वह स्कालरशिप के बारे में पूछने गई तो प्रिंसिपल और प्रोफेसर ने उनके साथ मारपीट की साथ ही स्कालरशिप देने से इनकार करते हुए उसकी बहन को कालेज से निकाल दिया।

 

इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर एक छात्रा ने नालागढ़ में ही किराए के कमरे में अपने हाथ की नस काट ली। उसकी बहन उसके साथ ही थी बहन ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी और उनकी मदद से ही उसे अस्पताल पहुंचाया।

 

बताया जा रहा है कि छात्रा ने कमरे में नस काटने से पहले एक वीडियो बनाई। वीडियो में छात्रा ने कहा कि- “आज कोई किसी की नहीं सुनता है। मेरे साथ इतना बड़ा हादसा हुआ, उसके आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। 23 जनवरी को मैंने शिकायत दर्ज करवाई FIR दर्ज करवाने में 5 दिन लगे। दोपहर 1 बजे मैं FIR दर्ज करवाने पहुंची लेकिन मेरी वहां किसी ने नहीं सुनी और शाम 7 बजे मेरी FIR दर्ज की गई।उसके अगले दिन मुझे और मेरी बहन को बुलाया जाता है कि आपका मेडीकल होगा। उसके बाद भी उसकी किसी ने नहीं सुनी। इसके अलावा हमें धमकाया जा रहा है कि तुम्हें जो करना है, कर लो हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है। इससे तो मर जाना ही ठीक है। गरीबों की यहां कोई नहीं सुनता।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button