ताज़ा खबरपंजाब

नगर निगम में रूके काम के विरोध में हिंदू संगठन ने बजाए ढोल

अगर जल्द कार्रवाई न हुई तो करेंगे संघर्ष और तेज़ : कपूर/बाहरी

जालंधर, 16 जनवरी (कबीर सौंधी) : महानगर में हिंदू सगंठन ने रूके हुए काम के विरोध में अलग अंदाज में नगर निगम में प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया। हिंदू संगठन ने पिछले लंबे समय से रूके काम के विरोध में निगम दफ्तर में ढोल बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय शिवसेना के पंजाब प्रधान विनय कपूर व जिला प्रधान मनीष बाहरी ने बताया कि वह पिछले लंबे समय निगम दफ्तर में रूके हुए काम के विरोध में रोष प्रदर्शन कर रहे है। 

उन्होंने कहा सरकारी दफ्तर में कर्मचारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए है। उनको जगाने के लिए आज ढोल बजाकर जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आज निगम में सभी दफ्तरों में ढोल बजाकर अधिकारियों को जगाया जा रहा है। 6 महीने से शहर में से वह अवैध बिल्डिंगों को लेकर निगम अधिकारियों को कंप्लेट के चुके है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक उन मामलो को लेकर कार्रवाई नहीं की गई।

कपूर व बाहरी ने एक निगम अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जुआखाना मार्किट में एक बिल्डिंग तैयार हो रही थी। जिसकी शिकायत उन्होंने की तब की थी जब उनकी बेसमैंट तैयार हो रही थी। कपूर व बाहरी का कहना है कि उसकी अब तीन मंजिले बन चुकी है। उनका आरोप है कि इसके लिए 3 लाख रुपए लिया जा चुका है। अब उक्त अधिकारी की बदली हो गई है। जिसके बाद वह शिकायत एटीपी नीरज भट्टी के पास आ गई। विनय व बाहरी का आरोप है कि नीरज भट्टी ने मेरी कंप्लेट देकर खबर लगवा दी और उसमें मेरा पता दिया हुआ था। जिसके बाद पॉलिटिक्ल लीडरों से हमें थ्रेट करने की कोशिश भी की। जिसका हमने हाईकोर्ट का सहारा लिया लेकिन इस शिकायतों को लेकर पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button