चंडीगढ़, 11 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर अदालत में चल रहे केस में आज अदालत ने कड़ा रुख दिखाया है। वार्ड बंदी को लेकर अदालत में किए केस में अदालत में आज भी नगर निगम के द्वारा कोई दस्तावेज जमा नहीं करवाया गया जिसके बाद अदालत ने मात्र एक दिन का समय दिया है कि सारे दस्तावेज अदालत में लेकर आए जाए।
अदालत ने क़रीब 8 दस्तावेज़ों की लिस्ट माँगी है जिसमें वार्ड बंदी करने वालों ने किस आधार पर वार्डबदी की? वार्ड बंदी में कि लोगों को लिस्ट बनाते समय शामिल किया ओर किन को नहीं किया? ओर अंदर नहीं किया तो क्यों नहीं किया? ऐसे ही कई दस्तावेज़ों की लिस्ट के बाद तय होगा कि नगर निगम चुनाव कब होंगे।