जालंधर, 11 जनवरी (ब्यूरो) : नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत एलईडी स्ट्रीट लाइट प्रोजैक्ट के घोटाले के मसले को लेकर आज यानि बुधवार को हाऊस की विशेष बैठक बुलाई थी। लेकिन निगम अधिकारियों ने इस बैठक को स्थगित कर दिया। निगम की यह मीटिंग अब वीरवार को होगी। कारण मेयर जगदीश राजा ने गत मीटिंग में कहा था कि मीटिंग से पहले सभी पार्षदों को पूरी प्रोसीडिंग्स दी जाएगी।
जिसमें अब तक प्रोजैक्ट के घोटाले को लेकर अब तक हुई जांच रिपोर्ट और विजीलैंस की जांच को लेकर रिपोर्ट दी जाए, लेकिन बताया जा रहा है कि निगम की स्ट्रीट लाइट ब्रांच के अफसर रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाए। अफसरों ने निगम कमिश्नर से मांग की कि उनको रिपोर्ट तैयार करने के लिए और एक दिन का समय दिया जाए। इसके बाद बताया गया कि अब इस मसले पर बुलाई गई निगम हाऊस की विशेष मीटिंग अब वीरवार को दोपहर बाद 3 बजे से निगम दफ्तर के दूसरी मंजिल टाऊन हॉल में होगी।