
अमृतसर, 19 सितंबर (साहिल गुप्ता) : पंजाब में एनओसी की शर्त ख़त्म होने के बावजूद एनओसी के लिए बिल्डिंग बनाने वाले से दो लाख रुपए की माँग करने वाले ATP हरजिंदर सिंह को विजिलेंस ने क़ाबू किया है। हरजिंदर सिंह अमृतसर में तैनात थे जो बिल्डिंग में NOC की शर्त ख़त्म होने के बाद 2 लाख रुपए रिश्वत की माँग कर रहे थे जिन्होंने बिल्डिंग मालिक से 50 हज़ार रुपए लिए ओर विजिलेंस के हत्थे चढ़ गए।