जालंधर, 16 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जबरन धर्म परिवर्तन को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए सरकार को इस संबंध में आवश्यक के कदम उठाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हिन्दू संगठनों ने स्वागत किया है। शिवसेना बाला साहेब सिंगला ग्रुप के प्रधान रोहित जोशी ने कहा कि धर्म परिवर्तन बहुत ही चिंतनीय है और इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इलाज और पैसे के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जो लोग गरीब लोगों को बहलाफुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाते हैं उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई की मांग तो करते ही हैं वहीं हम गरीब लोगों को जागरूक भी करते हैं कि किसी भी सूरत में धर्म परिवर्तन की साजिशों को कामयाब नहीं होने दें।