क्राइमताज़ा खबरपंजाबभारत

दो नामी शार्प शूटरों ने चलाई अंधाधुंध गोलियाँ, 5 करोड़ की माँगी फिरौती दोनों फरार, कई आपराधिक मामलों में संलिप्त

News 24 Punjab (ब्यूरो) : पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की हत्या समेत जिले के तीन बड़े हत्याकांडों में फरार चल रहे जालंधर के शार्प शूटर पुनीत शर्मा और नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली ने जयपुर के एक होटल कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। पिछले करीब ढाई साल से संदीप की हत्या में फरार चल रहे जालंधर के दोनों शार्प शूटरों को न तो जालंधर सिटी पुलिस पकड़ पाई है और न ही पंजाब पुलिस की एजेंसियां।

नांगल अंबिया हत्याकांड के मास्टरमाइंड और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के लिए काम करने वाले जालंधर के पुनीत और लल्ली होटल में फायरिंग के दौरान सीसीटीवी में कैद हो गए। जिसमें वे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने होटल में कुल 32 राउंड फायर किए थे।

जयपुर के नीमराना के होटल किंग में हुई थी वारदात

जयपुर के नीमराना में होटल हाईवे किंग पर बीते रविवार सुबह पांच करोड़ की फिरौती की पर्ची देने के बाद अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के दौरान होटल और आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा था। जयपुर पुलिस की अभी तक की जांच पंजाब और हरियाणा में आकर ठहर गई है। जल्द जयपुर पुलिस कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।

जयपुर रेंज के आईजी अनिल कुमार टांक ने इसकी पुष्टि की है कि हरियाणा की कौशल गैंग द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुनीत और लल्ली के पास स्टेनगन और पिस्टल थे। होटल के रिसेप्शन पर लल्ली ने फिरौती की पर्ची पकड़ाई थी। जिसका CCTV भी सामने आया है और जिसके बाद लल्ली द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button