जालंधर, 17 मार्च (कबीर सौंधी) : खालसा कॉलेज के पास देर रात तेज रफ्तार कार की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक गाड़ी इतनी तेज रफ्तार से चला रहा था कि वह अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद कार ने कई पलटियां खाई। जिसके बाद क्षतिग्रस्त हुई कार के चालक सहित अन्य लोगों ने पलटी हुई कार में से लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं है।
वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तेज रफ्तार के साथ जिस तरह से कार पलटी थी उससे जानी नुकसान भी हो सकता था। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही थाना वारादरी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच कर रहे हैं, वैसे हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया हादसा टायर फटने की वजह से हुआ। कार तेज रफ्तार से थी और इसी दौरान अचानक कार का टायर फट गया। जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार अन्य कार से टकराकर पलट गई।