
जालंधर, 03 मई (कबीर सौंधी) : देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवजोत सिंह उर्फ मनी पुत्र मुखतियार सिंह वासी अमन नगर के तौर पर हुई है। सीआईए 2 के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि करतारपुर के सिनेमा मोड पर नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपी ग्रे रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आता दिखाई दिया। जब एक्टिवा की तलाशी ली तो 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के ऊपर कमिश्नर पुलिस के थाना रामामंडी और थाना 8 में संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहर मामला दर्ज कर लिया है।