जालंधर 03 अक्टूबर (दृव टकियार ): भैंसे चोरी करने वाले गिरोह का देहात के सीआईए स्टाफ की पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को काबू किया है।जानकारी में बताया जा रहा है कि यह गिरोह हाईवे से गाड़ियां लूटता और उसी लूटी हुई गाड़ियों पर जाली नंबर लगाकर गांव में हवेलियों और डेयरियां से भैंसे चोरी करने करता था। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंड नोली में आशक अल्ली उर्फ अक्कू, मुराद्दीन जो कि अलग अलग शहरों से किराए में गाड़ियां करके सामान लोड़ करने के बहाने से ड्राइवरों से मार पीट करके उनकी गाड़ियां छीन लेते थे और उन पर जाली नंबर लगाकर रात के समय गांव में भैंसे चोरी करके रिंकू नाम के व्यक्ति जो कि फतेहगढ़ चूड़िया का रहने वाला है ।
उसे बेच देते थे।पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशक अल्ली उर्फ अक्कु पुत्र दुल्लादीन निवासी अमरकोट देवी दासपुरा जंडियाला, मुराद्दीन निवासी शहीद भगत सिंह नगर हाल निवासी गुजरां का डेरा पिंड गेरी नजदीक दाना मंडी जंडियाला, रिंकू मसीह पुत्र प्रेम मसीह निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां के तौर पर बताई गई है।आरोपियों पर मामला दर्ज करके पुल सुहा नहर कपूर पिंड एरिया थाना पतारा 3 को गाड़ी पी बी -08 बी सी -2919 सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वह गाड़ियों को छीन करके उस पर जाली नंबर लगाकर जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट, रोपड़ व अन्य इलाकों में वारदातों को अंजाम दे चुके है।पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लेकर इनसे चोरी की हुई भैंसे और गाड़ियां बरामद की जाएगी।