जालंधर, 20 दिसंबर (कबीर सौंधी) : विधान सभा चुनाव मद्देनज़र एसएसपी.(देहाती) सतिंदर सिंह के निर्देशों पर शरारती अनसरो, नशे, भगौड़ों आदि ख़िलाफ़ चलाई विशेष मुहिम के अंतर्गत थाना भोगपुर की पुलिस की तरफ से बड़े गिरोह का पर्दाफाश करके 4 सदस्यो को 32 बोर के 9 पिस्तौल, 14 मैगज़ीन, 16 ज़िंदा रौंद और 2.50 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ 03 ग्राम हेरोइन और 260 ग्राम नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया है।
सहायक पुलिस कप्तान, आदमपुर अजय गांधी ने इस सम्बन्धित जानकारी देते बताया कि 18 दिसंबर को थाना भोगपुर के एसएचओ. हरिन्दर सिंह ने अपनी टीम सहित टी प्वाइंट आदमपुर रोड से उक्त गिरोह को काबू किया जो कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था। उन्होंने बताया कि मुलजिमों की पहचान बरिन्दर सिंह संधू उर्फ बब्बू निवासी न्यू अमर नगर जालंधर, अमित हंस उर्फ काकु निवासी नीला महल नज़दीक मायी हीरा गेट जालंधर, शशि कुमार उर्फ जग्गा निवासी न्यू अमर नगर और अरविन्दर सिंह उर्फ काका निवासी हालेरा थाना मक़सूदा के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तारी के बाद मुलजिमों ख़िलाफ़ एनडीपी एक्स की धारा 21 -61 -85 और असला एक्ट की धारा 25 -54 -59 के अंतर्गत थाना भोगपर में मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को मुलजिमों से मौके पर 32 बोर के तीन पिस्तौल, 4मैगज़ीन और 10 ज़िंदा रौंद, 03 ग्राम हेरोइन और एक लाख रुपए ड्रग मनी और कार टाटा इंडिगो बरामद की गई जिस उपरांत 19 दिसंबर को दोषियों से 32 बोर के दो पिस्तौल, 2 मैगज़ीन, डेढ़ लाख रुपए की ड्रग मनी पकड़ी गई।
उन्होंने बताया कि अलग -अलग थानों में मुकदमों का सामना कर रहे इन मुलजिमों से और खुलासों के लिए पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि बरिन्दर सिंह उर्फ संधू ख़िलाफ़ पहले भी पुलिस डिविज़न नंबर 1में दो बड़े मुकदमे दर्ज हैं जबकि अमित हंस उर्फ काकु ख़िलाफ़ भी थाना मक़सूदा और लांबड़ा में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसी दौरान एसएसपी जालंधर (देहाती) सतिंदर सिंह ने शरारती अनसरो को चेतावनी देते हुए कहा कि समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल अनसरो के साथ पूरी सख़्ती ਸੇ निपटा जाएगा।