जालंधर (कबीर सौंधी/हरजिंदर सिंह) : जालंधर के बशीरपुरा इलाके में स्थित देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल में संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम गांव चौगावां जालंधर की तरफ से स्कूल के 225 जरूरतमंद बच्चो को सर्दियों में ठंड से बचाव के लिए गर्म स्वैटर वितरित किए गए। ठंड के मौसम में गर्म स्वैटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक नही है सभी बच्चें आम घरों से है। कमर तोड़ रही महंगाई में अभिवावक बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने में असमर्थ है ऐसे में बच्चों की मदद के आगे आकर संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू और उन के नेतृत्व में चल रहे आश्रम, श्री योग वेदांत सेवा समितियां, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल, बाल संस्कार केंद्र की तरफ से अनगिनत समाज सेवा के कार्य निरंतर चल रहे है।
ऐसे में हम ने जालंधर आश्रम के अध्यक्ष श्री यशपाल शर्मा से बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था जिस के बाद संत श्री आशाराम जी आश्रम की कमेटी ने बच्चों को स्वैटर वितरण किये है और साथ साथ बच्चों को यादशक्ति बुद्धिशक्ति एकाग्रता आरोग्यता प्रसन्नता बढ़ाने के लिए कई योगिक प्रयोग व प्राणायाम सिखाये। उन्होंने कहा कि इस सहयोग के देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल मैनेजमैंट की तरफ से हम आश्रम से जुड़े सभी साधकों का आभार व्यक्त करते है। वही इस मौके स्कूल की तरफ से आश्रम के सदस्यों को फूलों के गुलदस्ते व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके आश्रम के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, कैशियर अनिल द्विवेदी, सचिव विकास जोशी, उपाध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, युवा सेवा संघ उपाध्यक्ष प्रदीप भाटिया, सचिव डॉ गिरीश सपरा, सयुक्त सचिव अनिरुद्ध राणा,महिला उत्थान मंडल अध्यक्ष पूनम कक्कड़, गीता भारद्वाज, दीक्षा भारद्वाज और स्कूल प्रिंसीपल संजय शर्मा ,इंचार्ज सुनीता आदि मौजूद थे।