ताज़ा खबरपंजाब

देर रात शराब कारोबारियों पर धक्के शाही करते नजर आए पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारी

पुलिस द्वारा बनाया गया डर का माहौल, काम करना भी मुश्किल : शराब कारोबारी सनी अरोड़ा

जालंधर, 13 फरवरी (कबीर सौंधी) : आए दिन पंजाब में पंजाब पुलिस के धक्केशाही के मामले सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला बस स्टैंड, जोहल मार्केट व अमरदास चौंक (नज़दीक चुनमुन मॉल) का हैं। जहां देर रात पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली जो कि 11:00 बजे ही जालंधर के कुछ शराब के ठेके बंद करवाने लगे। पंजाब पुलिस की पीसीआर की गाड़ी नं. PB08 DG 5832 जोहल मार्केट में शराब के ठेके को जबरी बंद करवाने लगी तो ठेके के सेल्समैन ने अपने मालिक को फोन लगाया। इसके बाद शराब कारोबारी सनी अरोड़ा ने मीडिया को जानकारी दी और जोहल मार्केट पहुंचे व पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उन्हें वहां से जाने को कहा। इसी के तुरंत बाद पुलिस पीसीआर की गाड़ी नं. PB08 DG 5916 अमरदास नगर (नज़दीक चुनमुन मॉल) शराब का ठेका बंद करवाने पहुंची।

जोहल मार्केट में पहुंची पीसीआर गाड़ी नं. PB08 DG 5832

मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे और एक्साइज कमिश्नर परमजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय सरकार द्वारा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आई और समय में कोई भी बदलाव नहीं हुआ उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह शराब कारोबारियों को तंग कर रही है जिसके संदर्भ में वह पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से भी सुबह बात करेंगे। शराब कारोबारी सनी अरोड़ा उसी ठेके पर मौजूद थे जिन्होंने पीसीआर गाड़ी से उतरे पुलिस कर्मियों की इक्साइज़ कमिश्नर परमजीत सिंह की फोन पर स्पीकर लगाकर बात करवाई। जिसके तुरंत बाद शराब कारोबारी सनी अरोड़ा अपने बस स्टैंड के ठेके पर दौरा करने पहुंचे तो देखा वहां पर पहले ही दो पीसीआर की 2 गाड़ियां खड़ी है व जबरन ठेका बंद करवा रही है। जिनमें से एक PB08 DG 5916 थी जो कि पहले अमरदास नगर (नजदीक चुनमुन मॉल) ठेका बंद करवाने आई थी।

अमरदास चौक (नजदीक चुनमुन मॉल) में पहुंची पीसीआर की गाड़ी नं. PB08 DG 5916

उसी वक्त सनी अरोड़ा ने कहा कि यह भी हमारा ही ठेका है, इसके बाद पुलिस वहां से भी चली गई। इतने में ही उन्हें फोन आता है कि पीसीआर की पुलिस उनके सेल्समैन को जोहल मार्केट ठेके से उठाकर थाना डिवीजन नं. 6 लेकर चली गई है। सनि अरोड़ा तुरंत जोहल मार्केट पहुंचे जहां एक पीसीआर बोलेरो गाड़ी ने सेल्समैन को जबरन गाड़ी में बिठाया और सनी अरोड़ा के रोकने पर भी वह ना रुके और थाने आने की बात कही। उसी के तुरंत बाद वह थाना डिवीजन नंबर 6 पहुंचे और थाना प्रभारी से बातचीत की और थाना प्रभारी ने उत्तर दिया कि उन्हें ऊपर से आदेश मिले हैं। मामला संगीन ना होने के कारण कारोबारी सनि अरोड़ा ने थाना प्रभारी से कहा कि वह अपने सेल्समैन को ले जाए तो इस पर थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारी से बात की और सेल्समैन को छोड़ दिया। अब ज़िक्रयोग बात यह है कि यह डर का माहौल पुलिस द्वारा क्यों बनाया गया? यह बहुत ही गंभीर जांच का विषय है और जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे या इसे भी ठंडे बस्ती में ही डाला जाएगा? इस डर के माहौल में कारोबारी काम कैसे करेंगे?

जोहल मार्केट में पहुंची पीसीआर की टेंपरेरी नंबर प्लेट गाड़ी, जो सेल्समैन को थाने ले जाती दिखी

देर रात हमारे संवाददाता ने पुलिस कमिश्नर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। शराब कारोबारी सनी अरोड़ा ने कहा कि इस साल वह पहले ही भारी नुकसान से जूझ रहे हैं यदि पंजाब पुलिस पुलिस बिना किसी नोटिफिकेशन के धक्के से ही 1 घंटे पहले शराब के ठेके बंद करवाएंगे और सेल्समेन में अपना दर बनाएंगे वह सेल्समैन को थाने उठा ले जाएंगे तो वह काम कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में सीपी जालंधर स्वप्न शर्मा से भी मिलेंगे। शराब कारोबारी सनी अरोड़ा ने सरकार से अपील की कि सरकार पंजाब पुलिस के ऐसे अधिकारियों पर अंकुश लगाए जो बिना वजह लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं और पंजाब पुलिस का नाम खराब कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button