जालंधर, 02 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : मामला देर रात पंजाब के जालंधर कैंट का है जहां कांग्रेसी नेता की अवैध बन रही कॉलोनी पर नगर निगम की टीम ने की करवाई। यह कलोनी जालंधर कैंट के इलाक़े राम दास नगर में बताई जा रही है। इससे पहले भी विभाग द्वारा इस अवैध कॉलोनी का काम रुकवाया गया था। आज एक बार फिर देर रात सूचना और इसके ख़िलाफ़ शिकायत मिलने पर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ट अपनी टीम के साथ वहां पहुँचे तो कांग्रेसी नेता व उसके साथियों ने इसका भारी विरोध किया और सरकारी अधिकारियों से दुर्व्यवर व गाली-गलौच की।
जहां ज़िक्रयोग बात यह है कि भारी विरोध के बावजूद भी ATP सुखदेव विशिष्ट ने अपनी टीम के साथ विभागीय कार्रवाई की और अवैध कॉलोनी के निर्माण को ध्वस्त किया। अगर ऐसे ही लोग सरकारी कामों में विघ्न और गाली-गलौच करेंगे तो ईमानदार सरकारी अधिकारियों का काम करना बहुत कठिन हो जाएगा और उनका मनोबल भी गिरेगा।
देर रात निगम की अवैध कालोनी पर कारवाई, On Duty अधिकारी के साथ किया दुर्व्यवहार और की गाली-गलौच…. देखिए पूरा वीडियो
https://youtu.be/kjYMrr5FO7c?si=b7S-BDMnXDQAqS8A
अब देखना यह है कि सरकारी काम में विघ्न डालने वाले और सरकारी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौच करने वाले अवैध निर्माणकर्ता पर क्या कार्रवाई होती है ? क्या भ्रष्टाचार मुक्त का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार इस पर कोई कार्रवाई करेगी है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में ही डाला जाएगा ?