
लुधियाना, 15 सितंबर (ब्यूरो) : लाेक इंसाफ पार्टी के सुप्रीमो व विधायक सिमरजीत बैंस की मुश्किलें बढ़ने लगी है। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस व अधिकारियों की टीम ने सिमरजीत बैंस के निवास पर छापेमारी की। हालांकि इस दौरान बैंस अपने घर में नहीं थे, जिस कारण कुछ समय बाद पुलिस वापस आ गई। पुलिस की टीम के साथ पीड़ित महिला भी थी। बैंस के घर पुलिस की छापेमारी के बाद शहर में चर्चाएं शुरू हो गई कि पुलिस विधायक बैंस को गिरफ्तार करने के लिए गई है।
जबकि इस मामले में एडीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि विधायक के खिलाफ दर्ज हुए केस के संबंध में अभी तफ्तीश चल रही है। पुलिस बैंस के घर गिरफ्तारी करने नहीं बल्कि जांच करने के लिए गई थी। टीम ने मामले में वांछित केस का नक्शा तैयार किया है।
वहींं, दूसरी तरफ शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पुलिस कमिश्नर ने महिला की रक्षा के लिए उसे सिक्योरिटी प्रदान कराई थी। मगर इन्वेस्टीगेशन के नाम पर मामले को लटका दिया है।