जालंधर, 31 जुलाई (कबीर सौंधी) : पीर बोला बाजार ओर सैदां गेट मार्किट कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक रमन अरोड़ा से बैठक कर दुकानदारों को आ रही बिजली संबंधित समस्याएं उनके समक्ष रखीं।
इस मोके मार्केट के प्रधान राज कुमार अरोड़ा ने बताया कि गत कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से हर दुकानदार परेशान है। सुबह धूप निकलने के बाद से ही आग बरसनी शुरू हो जाती है ।
उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के कारण बाजारों से ग्राहक गायब होने से दुकानदार पहले ही परेशान हैं और अब रही सही कसर बिजली की आँख मिचौली पूरी करने में लगी हुई है। उन्होंने साथ ही बिजली समस्या के समाधान के साथ जलापूर्ति को भी सुचारू कराए जाने की मांग भी रखी। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने मौके पर ही बिजली विभाग के चीफ रमेश सारंगल के साथ फोन से बात कर स्थिति से अवगत करवाते हुए बिजली की समस्या से निजात दिलाने को कहा।
विधायक अरोड़ा ने कहा कि इस गंभीर समस्या के निदान के लिए वह मार्किट के कुछ प्रतिनिधियों को साथ लेकर कल बिजली विभाग के चीफ रमेश सारंगल से मुलाकात करेंगें । इस अवसर पर प्रधान राज कुमार अरोड़ा सहित राजन अरोड़ा,दीपक कुमार ,निखिल अरोड़ा, पवन चावला, अश्वनी गुप्ता, रामनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, बलबीर सिंह बिट्टू, अमरदीप संदल कीनू, राजेश, सुभाष चंद्र, बिट्टू, नरवीर सिंह, विकी गाबा, विकी हैंडलूम सहित अन्य उपस्थित हुए।