ताज़ा खबरदिल्ली

दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा कमेटी ने संत बाबा कर्मजीत सिंह यमुनानगर को हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी का अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

सिक्खी के प्रचार व प्रसार के लिए मिल कर काम करेंगे : कालका, काहलों

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (ब्यूरो) : दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने संत बाबा कर्मजीत सिंह यमुनानगर वालों को हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी तथा विश्वास दिलाया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अपना पूरा सहयोग हरियाणा कमेटी की नई टीम को देगी।

आज यहां जारी किए एक बयान में स. कालका व स. काहलों ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता है कि पूरी टीम का चुनाव बिना किसी मुकाबले के हुआ है जिसमें संत बाबा कर्मजीत सिंह यमुना नगर अध्यक्ष, भुपिंदर सिंह असंधव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरमीत सिंह तिलोकेवाल उपाध्यक्ष, गुरविंदर सिंह धमीजा सचिव तथा मोहनजीत सिंह पानीपत संयुक्त सचिव के रूप में चुने गए हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी कमेटी में रविंदर कौर अजराणा, जसवंत सिंह दुनिया माजरा, गुरबख्श सिंह यमुनानगर, रमणीक सिंह मान, जगशीर सिंह व विनर सिंह चुने गए हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी कमेटी की सदस्य रविंदर कौर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सरवजीत सिंह विरक की भाभी हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि दिल्ली कमेटी अब सिक्खी के प्रचार व प्रसार के लिए हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी की नई टीम के साथ मिलकर काम करेगी। इसके लिए जो भी उचित कदम होंगे उठाये जाएंगे। जिस प्रकार दिल्ली में गुरु ग्रंथ साहिब जी की बाणी घर-घर तक पहुंचाने की मुहिम शुरु की गई है, हरियाणा कमेटी को भी ऐसी मुहिम चलाने में भरपूर सहयोग दिया जाएगा।

नई टीम के निर्वाचित होने से अब अगले 18 महीनों में संगत द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनरल हाऊस चुनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हरियाणा के सिखों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है तथा कुछ लोगों का एकाधिकार समाप्त हुआ है जिसकी अति आवश्यकता थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button