दिल्ली, 16 जून (ब्यूरो) : देश भर में जहां भीषण गर्मी से परेशान हैं वहीं, दूसरे तरफ देश की राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ। आज पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे राजधानी वासियों का पारा इतना चढ़ गया कि दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में पत्थरबाजी कर दी। पानी की कटौती को लेकर महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान महिलाओं का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे ऑफिस में लगे शीशे टूट गये।
दिल्ली में बीते कई दिनों से जल संकट बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान हैं। वहीं, अब जल संकट के बीच राजनीति भी शुरू हो गई है, जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों पर आरोप लगा रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। दोनों पार्टियों के द्वारा दिल्ली के तमाम अलग-अलग इलाकों में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।