ताज़ा खबरपंजाब

दिल्ली फतेह मार्च का जंडियाला गुरु पहुंचने पर भरवा स्वागत किया गया

जंडियाला गुरु, 06 अप्रैल (कवलजीत सिंह)‌ : दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली की तरफ से सांझे उधम के सहयोग सदका महान सिख योधो और उनकी तरफ से की गई दिल्ली फतह को समर्पित दिल्ली फतह मार्च धन धन साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में 6 अप्रैल को श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में पांच प्यारों की रहनुमाई में जयकारों की गूंज में रवाना हुए उक्त मार्च अलग-अलग पढ़ाओ तहत पंजाब हरियाणा ,राज्य में अलग अलग कस्बों शहरों में रुकते हुए 7 अप्रैल को गुरुद्वारा मजनू टीला दिल्ली में पहुंचेगा।

जहा इसकी संपूर्णता होगी। उक्त मार्ग पिछले पड़ा तहत जंडियाला गुरु में पहुंचा।संगतों ने जैकारों की गूंज से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमस्ते होकर महान योद्धाओं के पुरातन शस्त्रों के दर्शन किया उत्तम मार्च जंडियाला गुरु में पहुंचने पर गुरदीपसिंह नेगी ने समूची टीम के साथ जयकारों की गूंज से स्वागत किया गया। इस मौके पर जंडियाला गुरु के प्रधान एडवोकेट शुक्रगुजार सिंह किसान मजदूर संघ कमेटी जंडियाला गुरु के नुमाइंदे दलजीत सिंह खालसा गुरु मान्यो ग्रंथ सेवा के जत्थे के नुमाइंदे जगजीत सिंह गुरुद्वारा सत्संग मोहल्ला मलियाना के नुमाइंदे पंजाब एकता विकास सोसायटी के नुमाइंदे शिवकुमार धार्मिक समाज सेवी जथेबंधियों के नुमाइंदे दिल्ली फतेह मार्च का स्वागत करने पहुंचे। इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिख इतिहास के अलग-अलग योधो को याद किया और उनका सन्देश दिया बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के और सिख पंथ को महान योद्धाओं जनरल और इतिहास से जोड़ने के लिए कहा गया और इतिहास पीढ़ी दर पीढ़ी संभाल कर रखने के बच्चों को बताया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button