नई दिल्ली, 21 मार्च (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ये एक्शन हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद देर शाम ईडी ने किया।बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी ले रही है।
ऊधर शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई।ईडी की जांच के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर नेता, मंत्री और कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 लागू कर दी है। वहीं सीएम केजरीवाल का फोन भी जब्त कर लिया है।