
नई दिल्ली 19 अगस्त (ब्यूरो) : अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर तस्वीर छपते ही दिल्ली के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की है। इस बारे में जानकारी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी। बताया जा रहा है कि न्यू यॉर्क टाइम में तस्वीर दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर छपी है और यह कार्रवाई दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर की जा रही है। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि आपकी यह साजिश हमें तोड़ नहीं सकेंगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई आई है हम उनका स्वागत करते हैं। हम कट्टर इमानदार हैं और लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह रोका जाता है इसीलिए हमारा भारत आज तक नंबर 1 नहीं बन पाया है।
सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट कर इस कार्यवाही की निंदा की है।बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही दिल्ली के राज्यपाल विनय सक्सेना की सिफारिश पर की गई है पिछले दिनों विनय सक्सेना ने सीबीआई से दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर शिकायत दायर की थी उन्होंने आशंका जताई थी कि शराब नीति में बड़ा घोटाला किया गया है। जिसके बाद सीबीआई ने एक ही समय में मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित आवाज सहित 21 ठिकानों पर छापेमारी की है।