जालंधर, 05 फरवरी (कबीर सौंधी) : बस्ती गुजा अड्डे के पास महिलाओं की झपटमार कड़ी सुरक्षा के बावजूद बालियां छीन वहां से फरार हो गए और मौके पर पहुंची पुलिस हदबंदी में उलझी रही। बस्ती दानिशमंदा निवासी पूनम देवी ने बताया कि वह श्री गुरु रविदास महाराज की शोभायात्रा देखने के लिए अपने बेटे के साथ आई हुई थी और उसका बेटा सड़क पार कर रहा था जिसे रोकने के लिए भी आगे बढ़ी इतनी ही देर में पीछे से झपटमार उसके एक कान की बाली उतार ली लेकिन जब उसने पीछे देखा तो भीड़ होने के कारण उसे पता नहीं चल पाया कि वारदात को किसने अंजाम दिया है। वहीं दूसरी तरह बस्ती दानिशमंदा निवासी राजरानी ने कहा कि वह भी शोभायात्रा देख रही थी कि इतने में ही पैदल जा रहे युवक ने उसके एक कान की बाली उतार ली लेकिन उसने युवक को पकड़ लिया। वह बल का प्रयोग कर अपने आप को छुड़वा कर वहां से भाग गया और उसके बाद घटनास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों को घटना के संबंधी जब बताया तब उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दे दीजिए।
कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी छपटमारो के हौसले बुलंद
मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान शोभा यात्रा का शुभारंभ करने के लिए बाबू जगजीवन राम चौक पर आए थे, जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे और सीसीटीवी कैमरा वैन में भी जगह-जगह पर मौजूद थी लेकिन इन सबके बावजूद भी झपटमारों ने बिना किसी डर से घटना को अंजाम दे दिया इससे साफ जाहिर होता है कि झपटमारों के मन में पुलिस का डर नहीं रहा।
थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई घटनास्थल पर गए थे, जिस जगह पर झपटमारों वारदात को अंजाम दिया है वह जगह थाना पांच के अंतर्गत आती है उन्हें सूचित कर दिया गया था। थाना पांच के प्रभारी ने बताया कि उनकी ड्यूटी सारा दिन शोभायात्रा में ही निकल गई मामला उनके ध्यान में नहीं है और मामला ड्यूटी ऑफिसर के ध्यान में होगा।