ताज़ा खबरपंजाब

दशहरा उत्सव मनाने की मंजूरी के लिए आप नेताओं से फोन करवाने का दबाव बना रहा प्रशासन : राजकुमार गुप्ता

राष्ट्रीय युवा हिन्दू संगठन ने दी धरने की चेतावनी

फगवाड़ा 2 अक्टूबर (ब्यूरो) : राष्ट्रीय युवा हिन्दू संगठन ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ओंकार नगर में दशहरा उत्सव मनाने की मंजूरी न देकर करीब दो महीने से तंग परेशान किया जा रहा है। आज स्थानीय रैस्ट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के चेयरमैन राजकुमार गुप्ता, प्रधान मोनू कुमार एवं प्रैस सचिव मोहन लाल मोनू सरवटे ने बताया कि ओंकार नगर की ग्राऊंड में उनकी संस्था पिछले नौ साल से भगवती जागरण तथा तीन साल से दशहरा उत्सव का आयोजन करती आ रही है। गत वर्ष उनकी संस्था के एक गुट ने संगठन से अलग होकर दूसरे नाम से अपनी संस्था बना ली थी और अपनी तरफ से धार्मिक आयोजन करने के लिए प्रशासन के पास आवेदन दे दिया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन राष्ट्रीय युवा हिन्दू संगठन को धार्मिक समागम आयोजित करने की आज्ञा देने से पहले पंजीकरण के दस्तावेज पेश करने की मांग करने लगा जबकि इस तरह का कोई नियम नहीं है कि गैर पंजीकृत संस्था को धार्मिक आयोजन की सरकारी तौर पर मंजूरी न दी जाए।

मोनू सरवटे ने बताया कि इस मामले को लेकर गत वर्ष 13 अक्टूबर को तत्कालीन एस.डी.एम. कुलप्रीत सिंह के कार्यालय में दोनों पक्षों की पुलिस के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में यह सहमती बनी थी कि दशहरे का आयोजन हर साल की तरह राष्ट्रीय युवा हिन्दू संगठन ही करेगा जबकि वार्षिक जागरण दूसरे गुट द्वारा किया जाएगा। लेकिन दो महीने पहले राष्ट्रीय युवा हिन्दू संगठन की ओर से स्थानीय प्रशासन के पास इस वर्ष दशहरा मनाने की मन्जूरी का आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक मन्जूरी नहीं मिली है जबकि दशहरे को मात्र चार दिन शेष रह गए हैं। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनसे अलग हुआ गुट गत के वर्ष के समझौते से मुकर कर दशहरे का आयोजन करना चाहता है और राजनीतिक दबाव में स्थानीय प्रशासन भी उन्हीं के पक्ष की बात कर रहा है। इस विषय में जब प्रशासन को गत वर्ष हुए समझौते की बात कही गई तो बहुत ही आश्चर्यजनक ढंग से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए दो नेताओं का नाम लेकर कहा कि उनमें से किसी का फोन करवा दो तो तुन्हें तुरन्त मंजूरी पत्र थमा दिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने एस.डी.एम. कुलप्रीत सिंह के समक्ष हुए लिखित समझौते की कापी हासिल करने के लिए आर.टी.आई. के जरिये आवेदन किया परन्तु संबंधित विभाग ने गैर जिम्मेदारी का परिचय देते हुए लिखित समझौते के दस्तावेज होने की बात से ही साफ इन्कार कर दिया। जिसे लेकर राष्ट्रीय युवा हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। हिन्दू संगठन ने प्रशासनिक कार्यों में राजनीतिक दखल को सरासर गलत बताते हुए भगवंत मान सरकार को चेतावनी दी है कि अपने नेताओं की लगाम कसे और प्रशासन को तुरंत दशहरा उत्सव की मन्जूरी देने के का निर्देश जारी करे अन्यथा सोमवार प्रात: समूह हिन्दू समाज को साथ लेकर ए.डी.सी. दफ्तर के समक्ष अनिश्चिकालीन धरना शुरु किया जाएगा। इस बीच शिव सेना नेता कमल सरोज सहित कई अन्य हिन्दू संगठनों ने भी राष्ट्रीय युवा हिन्दू संगठन को अपना समर्थन देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर हनी कश्यप, सुनील, मुख्तयार राम, बबलू, राहुल, हरिन्द्र महतो, रोहित, जय किशन, सनी राजपूत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button