
अमृतसर, 07 फरवरी (साहिल गुप्ता) : SGPC के द्वारा दरबार साहिब में सख़्त आदेश जारी किए गए है जिसमें दरबार साहिब के सेवादारों के हाथ में मोबाइल फ़ोन नज़र नहीं आना चाहिए। SGPC ने एक आदेश जारी करके लाख कहा है कि दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और उनका ध्यान रखने के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं इसके साथ ही सेवादारों की वर्दियाँ भी पहननी ज़रूरी होंगी इतना ही नहीं वर्दी के ऊपर सेवादार का नाम लिखा होना अति आवश्यक है, सख़्त चेतावनी के बाद सेवादारों को साफ़ किया गया है कि किसी के हाथ में मोबाइल फ़ोन नहीं होना चाहिए।