तेज रफ्तार गाड़ी से बचने के लिए पेड़ से जात कराई i20 कार, मौके पर 1 की मौत व 2 घायल
कपूरथला, 14 फरवरी (ब्यूरो) : जिले के अंतर्गत आते नडाला-बेगोवाल रोड पर उस वक्त भयानक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार से बचने के चक्कर में I-20 कार चालक ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया, जिससे कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं दूसरी कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल प्रवासी मजदूर गोलू निवासी मुंगेर (बिहार) हाल निवासी नडाला ने बताया कि वह अपने मामा रवि (30) निवासी कियूल खरोड़ जिला लखीसेर (बिहार) हाल निवासी नडाला के साथ मिलकर एल्यूमीनियम का काम करते हैं। वह नडाला निवासी सुरिंदर सिंह के साथ उसकी I-20 कार बैठकर नंगल लुबाणा व अन्य गांवों में पत्थर लगाने का काम देखकर वापस नडाला आ रहे थे।
घायल ने बताया कि जब वह अड्डा मकसूदपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी सड़क के नीचे उतारकर पेड़ से टकरा गई। जिससे क्लीनर साइड बैठे उसके मामा रवि की मौत हो गई, जबकि वह तथा सुरिंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ASI बख्शीश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर नडाला में शवगृह में रखवा दिया है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) में तैनात ASI बलजिंदर सिंह ने बताया कि कार चालक सुरिंदर सिंह व पीछे बैठे गोलू को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।