अमृतसर, 18 नवंबर (साहिल गुप्ता) : शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई में शनिवार को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी सहित आज अमृतसर में पहुंचे। बता दें कि नई दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद से संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद हैं। जहां से पुलिस संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से अमृतसर अदालत लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर पहुंचे सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों के सामने सिर्फ यही कहा कि उनकी तानाशाही के खिलाफ जंग जारी रहेगी। वहीं उनकी पत्नी भी आज अमृतसर अदालत पहुंची है, लेकिन कस्टडी में होने के चलते दोनों अलग-अलग अमृतसर पहुंचे। इस मामले के बारे में एडवोकेट परमिंदर सिंह सेठी ने कहा कि पंजाब में नशे के कारण हर दिन युवाओं की मौत हो रही है। जहां तक इस मामले की बात है तो बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं और कई महीने वे ज्यूडिशियल रिमांड भी काट कर आए हैं। आज इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाया गया।
गौरतलब है कि 2016-17 में बिक्रम मजीठिया ने ड्रग्स मामले में टिप्पणी करने पर आप सांसद संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। आज इस केस में संजय सिंह को तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस पूरी सुरक्षा में जम्मू तवी ट्रेन से अमृतसर लेकर पहुंची।
अरविंद केजरीवाल इस केस से बाहर आ गए थे लेकिन संजय सिंह के खिलाफ केस चल रहा था। इस केस आज इस केस में सुनवाई हुई जिसमें बिक्रम मजीठिया भी मौजूद रहे।
अदालत के बाहर सांसद संजय सिंह के एडवोकेट परमिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि आज सुनवाई माननीय सीजेएम की अदालत में होगी जिसमें संजय सिंह व बिक्रम मजीठिया दोनों उपस्थित रहें। इस केस की अब अगली सुनवाई 16 दिसंबर को है। बता दें सांसद संजय सिंह एक्साइज मामल में तिहाड़ जेल में बंद है जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर लाया गया है।