चंडीगढ़ (न्यूज़ 24 पंजाब) : अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने आज बिक्रम मजीठिया को राहत दे दी है।मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस दर्ज है जिसके कारण वह इस वक्त वह पटियाला जेल में बंद हैं। बिक्रम मजीठिया पर पिछली कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स का केस दर्ज किया था। उन्हें पंजाब में 6 हजार करोड़ के ड्रग्स के केस में आरोपी बनाया गया है।
तत्कालीन CM चरणजीत चन्नी की सरकार ने चुनाव से ठीक पहले ने मजीठिया पर यह केस किया। इसके बाद मजीठिया को अग्रिम जमानत नहीं मिली। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। 20 फरवरी को मतदान के बाद मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद से वह पटियाला जेल में बंद हैं।