लुधियाना, 14 फरवरी (ब्यूरो) : लुधियाना के अंतर्गत आते सिटी रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब विजिलेंस के एक ASI की ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची GRP की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतक की पहचान विजिलेंस ASI मनजीत सिंह निवासी काकोवाल रोड शिमला कॉलोनी के रूप में हुई है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार देर रात विजिलेंस के ASI मंजीत सिंह ड्यूटी से वापस घर रहे थे। अचानक किसी काम से वह लाडोवाल के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए। रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक मनजीत सिंह काकोवाल रोड शिमला कॉलोनी गली नंबर 4 के रहने वाले हैं। लुधियाना में वह DSP शिवचंद रेंज-2 के साथ तैनात थे।
ASI मनजीत सिंह का शव देख आस-पास के लोगों ने तुरंत GRP पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच GRP के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लिया। किस ट्रेन ने ASI को फेट मारी है, अभी कुछ पता नहीं चल पाया।
वहीं इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए SP बलराम राणा ने कहा कि देर रात का यह मामला है। मामले की जांच ASI हरप्रीत सिंह कर रहे हैं। मृतक मंजीत सिंह के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। परिवार को पुलिस ने सूचित कर दिया है।