जालंधर, 01 जुलाई (कबीर सौंधी) : आज डॉक्टर्स डे पर वासल अस्पताल में डा. पंकज त्रिवेदी ने अपने स्टाफ व मरीजों के साथ खुशी के पाल बांटे। इस दौरान स्टाफ कर्मियों व मरीजों ने डा. त्रिवेदी को डॉक्टर्स डे की बधाई दी। डा. त्रिवेदी ने बताया कि आज का दिन यह दिन स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले कर्मचारियों के अथक प्रयास और मेहनत को मनाने के लिए चिह्नित किया जाता है।
जो जीवन बचाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। दुनिया ने डॉक्टरों को अपने कर्तव्यों से समझौता किए बिना कोविड 19 के प्रकोप के दौरान महामारी का सामना करते हुए सबसे आगे खड़े होकर नेतृत्व किया। इस दौरान मरीजों ने बताया कि स्पाइन मास्टर डा. पंकज त्रिवेदी के पास इलाज करवाने से उनके सालों पुरानी बीमारियां ठीक हो गई हैं।
सबसे बड़ी बात ये कि यहां पर मरीजों को घर जैसा माहौल मिला। कैथल से आए मरीज विकास ने बताया कि आज डा. पंकज त्रिवेदी ने उनका ऑपरेशन किया और जब उनका ऑपरेशन हुआ तब डा. पंकज त्रिवेदी उनसे बातें भी कर रहे थे। उन्हें कई अस्पतालों से नब्ज दर्द का सही इलाज नहीं मिला लेकिन डा. पंकज त्रिवेदी ने उनको बिल्कुल स्वस्थ कर दिया।