जालंधर 24 दिसंबर ( कबीर सोंधी ) : डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सेंट्रल हलके के उप प्रधान पत्रकार संदीप वर्मा को पुलिस थाना नंबर 3 की पीस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है| इस बारे आज थाना न: 3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने पीस कमेटी के 15 सदस्यों के साथ विशेष बैठक की गई| इस मौके पर थाना न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि मानयोग पुलिस कमिश्नर नोनिहाल सिंह ,एडीसीपी 1 सुहेल मीर,एसीपी नार्थ सुखविंदर सिंह के आदेशों पर बीते दिनों में पंजाब के अमृतसर,कपूरथला हिस्सों में बेअदबी के मामले
सामने आने के बाद महानगर में अमन शांति बनाए रखने के लिए 30 कमेटियों का निर्माण करने का फैसला लिया गया है| इस बैठक में शैक्षणिक ,धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं तथा रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों व मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। पीस कमेटी के सदस्यों ने थाना प्रभारी मुकेश कुमार से इलाके की समस्याओं बारे कई सवाल किए जिनके जवाब देते हुए प्रभारी ने पीस कमेटी के सदस्यों को हॉस्टल के सवालों के जवाब देकर आश्वस्त भी किया|
इस अवसर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन अमन बग्गा प्रधान चंद्रपाल सिंह चाहल महासचिव अजीत सिंह बुलंद ने इस कमेटी का सदस्य बनने पर संजीव वर्मा को बधाई दी। इस मौके पर सरदार गुरमीत सिंह, सरदार दविंदर सिंह, अमृत खोसला,ईशात शर्मा, अमित सहगल, रमन सहगल,जोवय मलिक,नरिंदर सिंह, जगदीश कुमार, विनय कुमार, राहुल भरद्वाज, नरिंदर कुमार, संदीप वर्मा, विशाल शर्मा, नवीन कुमार सुखविंदर कौर, रणजीत कौर मजूद रही|