ताज़ा खबरपंजाब

डंकी लगवाकर अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजैंट पर FIR दर्ज

जालंधर, 22 फरवरी (कबीर सौंधी) : डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजने वाले जालंधर के ट्रैवल एजैंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उक्त एफआईआर फरीदकोट जिले के रहने वाले एक युवक की शिकायत पर दर्ज हुई है। इस युवक को अमेरिका ने हाल में डिपोर्ट कर पंजाब भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव बग्गेआना में कुछ दिन पहले अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए युवक ने ट्रैवल एजेंट और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी ट्रैवल एजेंट जालंधर जिले के भोगपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह इंग्लैंड में रह रहा है।

आरोपी ट्रैवल एजेंट ने 40 लाख रूपए लेकर युवक को डंकी रूट से अमेरिका भेजा था। अमेरिका से लौटने के बाद युवक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि इस ट्रैवल एजेंट ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे धोखे में रहते हुए गलत तरीके से अमेरिका भेजा था। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अमेरिका ने उसे वापस भारत भेज दिया गया।

ट्रैवल एजेंट ने लिए 40 लाख रुपए

पुलिस को दी गई शिकायत में गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस ने कहा कि उसके कुछ दोस्त अमेरिका गए थे और उनसे जानकारी लेकर उसने मार्च 2024 में इंग्लैंड में रहने वाले जालंधर के भोगपुर निवासी ट्रैवल एजेंट गनी संधू से फोन पर संपर्क किया।

उसने 40 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की पेशकश की। जिसके बाद उसने गनी संधू को अपने पासपोर्ट की प्रतियां भेज दी। जिसके बाद उसका इटली का वीजा आ गया और गनी संधू ने 20 लाख रुपए लेकर उसे इटली में बुला लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button