
जालंधर (धर्मेंद्र सौंधी) : देशभर में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें भेजी है। आज एक टीम ने जालंधर के सिविल अस्पताल का दौरा किया और जालंधर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों और हो रही वेक्सिनेशन की जाँच की। टीम के डाक्टर मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम जांच कर रही है कि सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं, उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगो को आगे आकर वेक्सीन लगवानी चाहिए। अगर लोग वेक्सीन लगवाने से डर रहे है तो शहर के गणमान्य लोगों व हस्तियो को प्रचार कर उन्हें वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। डॉ मनीष के कहा कि अगर जालंधर में जरूरत पड़ी तो नाईट कर्फ्यू के साथ साथ दिन में लॉक डाउन भी लगाया जा सकता है। इस मौकेेे पर सिविल हॉस्पिट डिप्टी डायरेक्टर परमिंदर कौर व उसकी टीम दिल्ली से आई हुई टीम केे साथ रही।