ताज़ा खबरपंजाब

ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, अब PMG Academy के लाइसेंस को किया सस्पैंड, जाने वजह

जालंधर, 05 जुलाई (कबीर सौंधी) : जालंधर में ठग ट्रेवल एजैंटों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। डीसी के आदेश के बाद आज एडीसी ने PMG नाम से इमिगरेशन कंपनी चलाने वाले ट्रैवेल एजेंसी का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। PMG Academy पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप है।

जालंधर के ADC जनरल मेजर अमित सरीन ने अवैध ऑफिस और बिना अनुमति विदेशी वर्क परमिट का अवैध कारोबार करने के आरोप में PMG ACEDMY का लाइसेंस अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि ADC ने यह संज्ञान एक समाचार के आधार पर लिया जिसमें PMG ACEDMY विदेशी वर्क परमिट का कारोबार कर रही थी लेकिन उसके पास सिर्फ पंजाब सरकार से कंसल्टैंट केटेगरी का काम करने का अधिकार था।

अवैध ऑफिस खोलकर अवैध कारोबार

संपर्क करने पर ADC मेजर अमित सरीन ने बताया कि एक खबर के आधार पर जांच करने पर यह भी पाया गया कि लाइसेंस धारक हरबीर सिंह मदान पेशे से डॉक्टर है और यह तयशुदा स्थान की बजाय बस स्टैंड के पास अवैध ऑफिस खोलकर अवैध कारोबार करके लाइसेंस का गलत प्रयोग कर रहा था।

एडीसी सरीन ने बताया कि अब आरोपी लाइसेंस धारक को अगली जांच के लिए तलब किया है। अगर वो अपने कारोबार को लेकर उठे इस मामले से जुड़ी जांच में संतोषजनक उत्तर न दे पाया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उधर, दूसरी तरफ आरोपी लाइसेंस धारक डा. हरबीर सिंह मदान से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन Coverage से बाहर था लेकिन पहले दिए ब्यान में वो खुद को बेकसूर बता चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button