जालंधर, 05 मार्च (कबीर सौंधी) : कमिश्नरेट पुलिस की और से महानगर में ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वालों की अब खैर नही है। थाना पुलिस को चलानों का टारगेट देकर शहर में उतारा गया है। शहर के चौक चोराहों में थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती कर दी है। जिसके चलते ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वालों के धड़ा धड़ चालान काटने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। नाकों पर खड़े पुलिस मुलाजिमों को सख्त हिदायतें दी गई है कि मोबाइल फोन पर भी किसी से बात नही करनी है।
किसी की भी सिफारिश नही चलेगी। आज गुलाब देवी रोड पर थाना-2 की ओर से नाकाबंदी की हुई थी। इसके साथ ही भगवान वाल्मीकि (चौक ज्योति) चौक, बस्ती अड्डा चौक में भी पुलिस की कड़ी चेकिंग हो रही है और मौके पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। महानगर में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती की गई है।