मोगा, 24 जून (ब्यूरो) : पैसों के लेनदेन से तंग आकर मुदकी रोड बाघापुराना पर स्थित बाबा फरीद ज्वैलर के बुजुर्ग मालिक गुरपाल सिंह (70) द्वारा अपनी दुकान में ही पंखे से लटककर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बाघापुराना पुलिस ने मृतक के पोते जसप्रीत सिंह जस्सी के बयानों पर आरोपियों जसविन्द्र सिंह उर्फ काका, गगनदीप सिंह गग्गी, विकास, हरिओम, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार भांडा, महिला कोमल बांसल, महिला अनितिका अरोड़ा, रिंकू सपरा, राकेश कुमार रिशू तथा सुच्चा सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में जसप्रीत सिंह जस्सी ने कहा ‘मुदकी रोड बाघापुराना पर बाबा फरीद ज्वैलर्ज के नाम पर उनकी दुकान है। वह और उसके दादा गुरपाल सिंह अपनी दुकान पर सोने के जेवरात बनाने का काम करते हैं। उसके पिता गज्जन सिंह का कई लोगों के साथ पैसों का लेनदेन था और कई लोग उसके पिता को आकर तंग परेशान भी करते थे। जिस कारण उसके पिता ने 17 जनवरी को आरोपियों से तंग आकर अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर बाघापुराना पुलिस द्वारा 19 जनवरी को कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Related Articles
Check Also
Close