जलंधर (कबीर सौंधी) : महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में जानी-मानी संस्था जोशी हैल्पिंग हैंड ट्रस्ट और 24 सैवन न्यूज चैनल कि और से गुलाब देवी रोड़ नहर के पास वार्षिक लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के सभी सदस्य व यूथ सेवा दल के जिला प्रधान अभिषेक बख्शी उपस्थित हुए। लंगर की शुरुआत भी डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) की सारी टीम के द्वारा की गई ।
जोशी हैल्पिंग हैंड ट्रस्ट के चेयरमैन व 24 सैवन न्यूज चैनल के मुख्य संपादक कमल देव जोशी ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आने पर आभार जताया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कमल देव जोशी ने बताया कि जब जिंदगी में व्यक्ति संकटों से घिर जाता है तभी उसे भगवान की ज्यादा याद आती है।
कई बार वह देवी और देवताओं की खूब प्रार्थना करता है फिर भी उसके संकट समाप्त नहीं होते। फिर वह किसी ज्योतिष, गुरु या बाबाओं के चक्कर लगाने लगता है, पर इंसान यह भूल जाता है कि वह अपने द्वारा किए गए कर्मों मात्र से ही जीवन में सुख दुःख की प्राप्ती करता है ।इसलिए इंसान को हमेशा अच्छाई के रास्ते पर चलकर धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ना चाहिए।
इस अवसर पर पहुंचे डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन प्रदीप वर्मा व उनके साथीयों ने जोशी हैल्पिंग हैंड ट्रस्ट द्वारा हर महीने चलाए जा रहे राशन वितरण समारोह व अन्य समाज हित में किए जा रहे कार्यों कि सराहना की। इस मौके पर योगेश कत्याल,पवन कुमार, वरुण गुप्ता, संदीप वर्मा, संजय सेतिया, नितिन कोहड़ा, पार्षद मिंटु, टिंकू शारदा, संदीप सोनू,यश,गगन जोशी, चिराग जोशी,अक्षय कुमार, अभी बख्शी, अश्वनी जोशी जी, व कई अन्य लोग उपस्थित थे।