
चंडीगढ़, 23 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाब के चारों विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं। 3 सीटों पर AAP को जीत हुई है। इनमें होशियारपुर जिले के चब्बेवाल से इशांक कुमार, गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों जीते।
वहीं एक सीट बरनाला में कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते। चुनाव में कांग्रेस के 2 सांसदों की पत्नियों को हार का सामना करना पड़ा। डेरा बाबा नानक में गुरदासपुर से सांसद की पत्नी जतिंदर कौर को गुरदीप सिंह रंधावा ने हराया। वहीं गिद्दड़बाहा में लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने हराया।
चब्बेवाल में AAP के इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है। ये चारों सीटों में सबसे बड़ी जीत है। इशांक होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे हैं। यहां हार की स्थिति देख कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार ने मतगणना केंद्र छोड़ दिया था।