ताज़ा खबरपंजाब

जाली वीजा और चोरी की गाड़ियां बेचने के मामले में प्रिंस और उसके साथी गिरफ्तार

6 पासपोर्ट, 3 कारों सहित अन्य सामान बरामद, जानें किन से जुड़े तार

जालंधर, 29 मई (कबीर सौंधी) : एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने चोरी की कारों पर नकली नंबर लगाकर और फजी कागजात तैयार करवा कारों को बेचने वाले गिरोह को बेनकाब करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह प्रिंस निवासी कालिया कालोनी फेस-2, लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी गांव गूणियां जिला गुरदासपुर और बलजिन्द्र सिंह बुट्टर निवासी गांव अलगो जिला तरनतारन के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त और नाकेबंदी के दौरान पटेल चौंक के पास मौजूद थे।

जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कमलजीत सिंह प्रिंस, लवप्रीत सिंह उर्फ लव, बलजिन्द्र सिंह बुट्टर, गगनदीप सिंह गंगन, अवतार सिंह उर्फ़ सनी, कर्मजीत सिंह उर्फ़ बल्ली और सैमन ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। उक्त आरोपी कारें चोरी कर उन पर जाली नंबर लगाकर और जाली कागजात तैयार करवा आगे बेचते हैं। इसके अलावा भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झूठा झांसा देकर उनसे ठगी करते हैं। इस समय वह चोरीशुदा कार नंबर पीबी30 एक्स 6769 मारका आई टवंटी में सवार होकर मकसूदां साइड से भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) की तरफ आ रहे हैं।

अगर इनकी कार रोक कर गहराई से जांच की जाए तो पुलिस के हाथ जाली पास्पोर्ट सहित कई सामान बरामद हो सकता है। एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने पटेल चौंक ने पास नाकाबंदी कर गिरोह के कमलजीत सिंह प्रिंस, लवप्रीत सिंह लव, बलजिन्द्र सिंह बुट्टर को गिरफ्तार कर आरोपितों के खिलाफ आईपीसी धारा 420, 465, 467, 468, 471, 379, 482, 411 और 120-बी के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस जांच में आरोपियों के कब्ज़े से 6 पासपोर्ट, 3 कारें और 7 जाली वीजा की फोटो कॉपियां बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह को राजनीति जगत के कुछ छुट भैय्या नेता और कुछ मीडिया अदारों के नुमाइंदो का संरक्षण भी प्राप्त था। जिसकी कुछ इनपुट पुलिस के हाथ लगे है। जिसका जल्द ही पुलिस खुलासा कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button