ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर : Gymkhana Club की मैनेजमेंट पर मामला दर्ज

जालंधर, 14 फरवरी (कबीर सौंधी) Gymkhana Club को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पुलिस ने Gymkhana Club की मैनेजमेंट पर केस दर्ज किया है। डिविजन नंबर 4 की पुलिस ने यह केस आईपीसी की धारा 188, 3 ध्वनि प्रदूषण रूल्ज 2000 के तहत दर्ज किया गया है। दरअसल, यह मामला लेडीस जिमखाना क्लब से जुड़ा हुआ है। लेडीस जिमखाना क्लब ने देर रात को जिमखाना क्लब के लॉन में हस्बैंड ईव नामक कार्यक्रम किया था। कार्यक्रम दौरान सूफी गायक नवी इबादत अपनी टीम के साथ परफॉर्म कर रहे थे। रात 11 बजे से कुछ मिनट पहले पुलिसकर्मी कार्यक्रम बंद करवाने पहुंच गए। पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की ओर से निर्देश आए हैं कि देर रात डीजे बजने से क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है।

 

पता चला है कि डीसी और जालंधर पुलिस से निर्देश मिलने के बाद मैनेजमेंट ने कार्यक्रम 11 बजे के करीब बंद तो करवा दिया। परंतु मंगलवार की सुबह पुलिस डिवीजन नंबर 4 द्वारा मैनेजमेंट को उन पर दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी सौंपी गई। जिससे प्रशासनिक क्षेत्रों और जिमखाना क्लब परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। गौर हो कि यह मामला जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर किया गया है, जबकि जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट के प्रधान डिविजनल कमिश्नर मैडम गुरप्रीत कौर सपरा हैं और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह निभा रहे हैं।

 

इस कार्यक्रम दौरान लेडीज जिमखाना क्लब की सदस्याएं और उनके पतियों के अलावा क्लब सदस्यों से संबंधित परिवारों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर लेडीज जिमखाना की प्रधान मैडम गुरप्रीत कौर सपरा के अलावा डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह की धर्मपत्नी कंवरदीप कौर तथा एडीसी बाजवा की धर्मपत्नी मैडम प्रीति बाजवा के चित्र छपे हुए हैं। मैनेजमेंट में इनके अलावा 14 चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं जिनमें सेक्रेटरी संदीप बहल कुक्की, जूनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित कुकरेजा, ज्वाइंट सेक्रेटरी सौरभ खुल्लर और कोषाध्यक्ष मेजर कोछड के अलावा एग्जीक्यूटिव टीम के शालीन जोशी, नितिन बहल, प्रोफेसर विपन झांजी, निखिल गुप्ता, राजू सिद्धू, सीए राजीव बंसल, एडवोकेट गुनदीप सिंह सोढ़ी, अतुल तलवाड़, महेंद्र सिंह और हरप्रीत सिंह गोल्डी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button