ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर : Bath Castle के मालिकों को ब्लैकमेल कर रहे थे अरविंद मिश्रा और नगर निगम के ATP, पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे में मिला था VIP ट्रीटमेंट

जालंधर, 22 मार्च (कबीर सौंधी) : नेतागिरी की आढ़ में निगम अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को ब्लैकमेल करने के कारोबार का खुलासा हो गया।

विजीलैंस ने नगर निगम के एटीपी पद पर रहे रवि शर्मा स्वयं-भू नेता अरविंद मिश्रा उर्फ अरविंद शर्मा, उसके साथी कुणाल कोहली आशीष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ब्लैकमेल कर ऐंठे जा रहे लाखों रूपए भी बरामद किए हैं।

बता दें कि बीती रात विजीलेंस ने ट्रैप लगाकर इन लोगों को काबू किया। खुलासा हुआ है कि ये लोग प्रतिष्ठित बाठ कैसल के मालिकों को ब्लैकमेल कर रहे थे।

बाठ कैसल के नरेन्द्र बाठ ने विजीलैंस में शिकायत दी थी कि उक्त लोग पिछले कुछ समय बाठ कैसल में निर्माण को लेकर परेशान कर रहे हैं।

अरविंद मिश्रा, कुणाल कोहली और एटीपी रवि पंकज द्वारा उनसे 20 लाख रूपए की मांग की जा रही थी। उनसे एक-एक लाख करके दो बार ले लिए गए। लेकिन बाद में उन्हें और पासे देने के लिए परेशान किया जाने लगा।

बाठ कैसल के संचालकों द्वारा इस मामले में शिकायत जालंधर विजीलैंस की बजाए चंडीगढ़ की गई। ट्रैप फेल न हो, इसलिए विजीलैंस विभाग के अधिकारियों द्वारा स्पैशल टीम गठित की गई।

बीती रात जब अरविंद मिश्रा, रवि पकंज और कुणाल कोहली, आशीष जब नरेन्द्र बाठ से 8 लाख रूपए लेने गए तो रंग लगे 8 लाख के नोट लेते ही विजीलैंस ने रेड कर दी और सभी ब्लैकमेलरों को अरेस्ट कर लिया।

अरविंद मिश्रा व उसके साथियों ने किया हंगामा

विजीलेंस रेड होते ही अरविंद मिश्रा, कुणाल कोहली और आशीष अरोड़ा द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। सूचना हाथापाई तक की है। लेकिन विजीलैंस टीम ने सख्ती बरतते हुए तीनों को काबू कर लिया।

कुछ दिन पहले पुलिस सुरक्षा में किया था रेल में सफर, फेसबुक पर डाली पोस्ट

अरविंद मिश्रा द्वारा अपने फेसबुक पर कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन के स्टेटस अपलोड किया था। फोटो में व पुलिस कर्मचारियों के बीच नज़र आ रहा है।

अरविंद मिश्रा द्वारा फोटो पोस्ट करने के साथ डीजीपी रेलवे का धन्यवाद करते हुए लिखा कि ‘थैंकयू डीजीपी जीआरपी एंड आरपीएफ ट्रेन ट्रैवलिंग विच्च एस्कार्ट करन लई।’

अब देखना ये है कि रेल में सफर के दौरान ये सुरक्षा उसे कैसे दी गई या ये भी फर्जी है, ये जांच का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button