जालंधर, 04 फरवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर के नजदीकी ज़िलें कपूरथला के अधीन आते फगवाड़ा स्तिथ लॉ गेट इलाके में बड़े स्तर पर चल रहे देह व्यापार के मामले में 9 विदेशी और 4 भारतीय महिलाओं समेत करीब 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। कपूरथला पुलिस ने रेड कर इस धंधे का भांडा फोड़ किया है। फगवाड़ा के थाना सतनामपुर में सभी के खिलाफ 2 अलग अलग केस दर्ज किए गए हैं। सभी के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट की अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों से 9 विदेशी पासपोर्ट, 29 मोबाइल और करीब 45 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।
कपूरथला की एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि एसपी फगवाड़ा को सूचना मिली थी कि जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लॉ गेट के पास बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। फगवाड़ा पुलिस की टीम तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंची। जिसके बाद रेड कर करीब 26 लोगों को गिरफ्तार कर सतनापुर थाना ला कर केस दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि पीजी में सैक्स रैकेट चलाय जा रहा था। जिसमें विदेशी लड़कियों की अहम भूमिका थी। बता दें कि पीजी विदेशी नागारिकों को आसानी से मिल जाते थे क्योंकि वह अच्छे पैसे भरते थे। पूछताछ में पता चला है कि ज्याद पैसे कमाने के चक्कर में सभी ये काम कर रहे थे।
विदेशी नागारिकों के खिलाफ धारा 14, विदेशी एक्ट लगाया गया है जो अपने वीजा का उल्लंघन कर रहे थे। जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपियों में कुछ दलाल भी हैं। जो कस्टमर लेकर आते थे और गेट पर आने जाने वाले लोगों को फोटो दिखाकर युवतियों को पसंद करवाते थे। जिसके बाद उनसे पैसों की डील करते थे। पैसे सेट होने के बाद लड़कियों के पीजी में ग्राहक को भेजा जाता था। अमृतसर के मजीठा रोड पर स्थित भवानी नगर के रहेने वाली दीपक बहल उर्फ़ आशीष पर एक एफआईआर की गई है जोकि हाल ही में रेप केस से बाहर निकला था। वहीं दूसरे में जालंधर के बिलगा के रहने वाले लवित प्राशर उर्फ लवित पंडित का नाम भी दर्ज किया गया है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी।