जालंधर 2 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर वैस्ट से भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत की लोकप्रियता दिन बर दिन बढ़ती जा रही है। वार्ड नंबर 72 शहीद बाबू लाभ सिंह नगर से भाजपा नेता डाक्टर प्रदीप राय की अगुवाई में 40 परिवार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। शामिल हुए परिवारों का कहना है कि मोहिंदर भगत एक साफ़ छवि वाले ईमानदार नेता है, इसलिए इस चुनाव में हम उनको जालंधर वैस्ट से बड़ी लीड से जिताकर विधानसभा भेजेगें। हम उनको जालंधर वेस्ट से अपना विधायक देखना चाहते है। मोहिंदर भगत ने कहा कि डॉ प्रदीप राय के प्रयासों से 40 परिवार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। उन सबका भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि जालंधर वैस्ट के लोग पिछले 5 साल बहुत परेशान रहे क्यूंकि किसी की भी 5 साल में कोई सुनवाई नहीं हुई, सीवरेज बंद,पीने का गंदा पानी मिलना और लोगों के नीले कार्ड ना बनवाना आदि समस्यायों से इलाका वासी जूझते रहे।
लेकिन हल्का विधायक ने किसी की सार नहीं ली। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में हमेशा पंजाब को लूटने की ही कोशिश की है,उनके विकास की ओर कोई धयान नहीं दिया। इस बार लोग पंजाब में भाजपा की सरकार चाहते है क्यूंकि कांग्रेस के समय में पंजाब विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। इसलिए पंजाब के विकास को आगे ले जाने के लिए इलाका वासी भाजपा को वोट दें। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ प्रदीप राय,भाजपा नेता विनीत धीर, अमित लुधरा मंडल अध्यक्ष, डा शशी राणा, संजीव शर्मा, नीटा बहल, कारन आनंद, रमेश महाजन, सनी जसरा, देसराज राणा, दर्शन महाजन, सूरज, सुमन राणा व् बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।