ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर वैस्ट के भार्गव नगर में मोहिंदर भगत ने फहराया तिरंगा, देश वासिओं को गणतंत्रता दिवस की दी बधाई

जालंधर, 26 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : आज जालंधर वैस्ट में बुड्ढा मल्ल पार्क वेलफेयर सोसाइटी भार्गव नगर और शिव राम कला मंच,शिव कला मंच मॉडल हाउस में गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जालंधर वैस्ट से पत्याशी मोहिंदर भगत और डॉ शिव दयाल माली मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मोहिंदर भगत ने देश का मान तिरंगा झंडा फहराया। झंडा फहराने के उपरांत सभी ने राष्ट्र गान गाया तथा लड्डू बांटे। मोहिंदर भगत ने शहर वासिओं को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि भारत वासिओं के लिए 26 जनवरी का दिन काफी अहम है,इस दिन को गणतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ भीम राव अंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया, जिसमें डॉ भीम राव अंबेडकर जी का अहम योगदान रहा जो इस कमेटी के चेयरमैन थे। हमें अपने देश की बेहतरी और भलाई के लिए कार्य करना चाहिये। इस अवसर पर डॉ शिव दयाल माली,कीमती केसर,सुदेश भगत,यशपाल प्रधान,कुंदन लाल,मोहिंदर पाल नकोदरी,नवीन सोनी,पूरन भारती,अमरजीत सिंह राही,देस राज राजपूत,सतपाल भगत,अजय बारना,रजनीश भगत,मास्टर गणेश,सहगल,गगन उपस्थित्त थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button