वेस्ट में चन्नी को भी दिला चुके सबसे ज़्यादा लीड, सेंट्रल ओर नार्थ में चन्नी रहे थे पीछे
25 साल से लगातार जीत रहे पार्षद के चुनाव,5 साल रहे सीनियर डिप्टी मेयर,पढ़े उनकी जीवनी
जालंधर, 11 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर में विधायक पद के उप चुनाव नज़दीक आते ही जहां हर पार्टी अपने चुनावी सीट जिताने के लिए प्रबल दावेदार ढूँढ रही है वहीं कांग्रेस को जालंधर वेस्ट में दावेदार ढूँढने की ज़रूरत महसूस नहीं हो रही। क्योंकि जालंधर वेस्ट में कांग्रेस के प्रबल दावेदार जालंधर की पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर मौजूद हैं जो कि लगातार कांग्रेस पार्टी के जहां वफ़ादार सिपाही है वहीं पिछले 25 सालो से पार्षद जीत रहे है।
सुरेंद्र कौर के राजनीतिक कैरियर पर नज़र दौड़ाई जाए तो 1997 से 2018 तक कांग्रेस से पार्षद के चुनाव जीतकर पार्टी का मान बढ़ाया तो वही 2017 से 2022 तक जालंधर के सीनियर डिप्टी मेयर रहे, जिन्होंने शहर का भरपूर विकास करवाया। क़रीब 10 साल तक 2006 से 2016 तक पंजाब कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रहे।
जिससे साफ़ है कि सुरेंद्र कौर से प्रबल दावेदार जालंधर वेस्ट में कोई नहीं, वहीं अगर सुरेंद्र कौर को पार्टी टिकट देती है तो वेस्ट में विधायक की सीट भी यही प्रत्याशी है जो पार्टी की झोली में जीत कर डाल सकती है। लोकसभा चुनावों में भी चन्नी की जीत ओर जालंधर वेस्ट में सबसे ज़्यादा लीड सुरेंद्र कौर के वार्ड में ही चन्नी को मिली थी। हालाँकि नारथ ओर सेंट्रल हल्के में कांग्रेस पिछड़ी है जबकि सेंट्रल से कांग्रेस प्रधान बेरी का इलाक़ा था।