जालंधर (विकास भारद्वाज) : जालंधर वेस्ट में विकास कार्यो ने रफ्तार पकड़ी हुई है। जिसके अंतर्गत आज लगभग 2.5 करोड के नए प्रोजेक्टों के निर्माण कार्यों को जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू ने डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, पार्षद ओंकार राजीव टिक्का, पार्षद पति एडवोकेट संदीप वर्मा के साथ इन कार्यों को हरी झंडी देकर इनका शुभारंभ करवाया। इन कार्यक्रमों में बाबा बनखंडी डिस्पोजल दशहरा ग्राउंड बस्ती शेख में काला संघा रोड ग्रीन एवेन्यू में 12 इंची सीवरेज की पाइप डालने का कार्य लगभग 49 लाख से शुरू करवाया गया है । इस कार्य को समय रहते पूरा कर लोगों को सीवरेज की समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। इसी कार्यक्रम आगे बढ़ते हुए जो लसूड़ी मोहल्ला में 32 लाख के सड़क निर्माण के कार्यों का शुभारंभ वार्ड नंबर 42 की पार्षद श्रीमती सुनीता रिंकू द्वारा किया गया। वही वार्ड नंबर 38 संत नगर में 42 और न्यू संत नगर में 45 लाख,वार्ड नंबर 38 के चाय आम मोहल्ला बस्ती शेख में 47 लाख से सीसी फ्लोरिंग गलियां बनाने के कार्य को विधायक सुशील रिंकू द्वारा मोहल्ले के बुजुर्गों से रिबन कटवा कर शुरू करवाया गया।
वहीं विधायक सुशील रिंकू की पत्नी पार्षद सुनीता रिंकु द्वारा 33 लाख रुपए से दशमेश नगर चौंक से नाखां वाले बाग तक सिवरेज कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक सुशील रिंकू ने बताया कि जालंधर वेस्ट की सबसे बड़ी समस्या बरसाती पानी की है।इस समस्या से जल्द ही क्षेत्र निवासियों को राहत दी जाएगी।क्योंकि इस समय चल रहे प्रोजेक्टों में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट स्टॉर्म सीवरेज का चल रहा है जो बस्ती दानिशमंदां, बस्ती शेख, बस्ती गुजां, बस्ती नौ, बस्ती मिट्ठू में बरसात के दिनों में सारा पानी 120 फुटी रोड पर इकट्ठा हो जाता था तथा कई कई दिन यहां झील का नजारा बना रहता था। इस पर लगभग 20 करोड़ के प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। जिसके पूरा होने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है ताकि कंपनी यह प्रोजेक्ट पूरा कर लोगों को आने वाली बरसातों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके। इसी तरह लगभग दो करोड़ के और विकास कार्य आने वाले समय में शुरू करवाए जाएंगे।
जिनमें सरकारी स्कूल तथा 120 फुटी रोड पर श्री गुरु रविदास कम्युनिटी हॉल के टैंडर करवाए प्रक्रिया में हैं तथा इन प्रोजेक्टों को जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। ताकि जालंधर वेस्ट को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जा सके। आज के विकास प्रोजेक्टों को शुरू करवाने पहुंचे विधायक सुशील रिंकू, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी,पार्षद ओंकार राजीव टिक्का, पार्षद पति संदीप वर्मा का लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी,पार्षद ओंकार राजीव टिक्का,पार्षद पति एडवोकेट संदीप वर्मा, बब्ला भगत, रशपाल जाखू, मोहन लाल, नरेश कुमार,पाल भगत,रवि भगत, निशांत घई, गीत रत्न खैरा, संदीप पहलवान, मोंटू सिंह,व्रिक्रम शर्मा, सोनू सुनियारा, राजू सहदेव,गोशा सहदेव, कुलवंत सिंह निहंग,गोरव अरोड़ा,सहदेव ज्यूलर,काला जुल्का, सुरेंद्र मोहन ठाकुर, करण मल्ली,रिक्कू जुल्का, नरेश भंडारी,बोबी बाबा,पवन पहलवान,अभी इत्यादि बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।